देश के महापंजीयक व जनगणना आयुक्त सी० चन्द्रमौली ने जनगणना 2011 के आंकड़े जारी किये हैं। अब देश की साक्षरता 65 से बढ कर 74 प्रतिशत हो गयी है। यह ख़ुशी की बात है मगर .........................।
हर दस साल में होने वाली जनगणना देश की आजादी के बाद पहली बार सन् 1951 में हुई थी, उस समय देश की साक्षरता मात्र 19 फीसदी थी जो कि बढते-बढते 60 वर्ष में 74 फीसदी हो गयी। जनगणना के आकड़े बताते हैं कि इन साठ सालों में साक्षरता में सबसे अधिक इजाफा सन् 1991 से 2001 के दशक में हुआ। इस अवधि में इजाफा 13 फीसदी हुआ। अबकी बार जो साक्षरता में 9 फीसदी की वृद्धि हुई है वह तुलानात्मक दृष्टि से पिछली बार से कम है। यह एक विचारणीय प्रश्न है कि इस मामले में हम नकारात्मक धारा में क्यों आ गये।